



बलिया : सभी कार्यालयों में समय से उपस्थिति व सही ढ़ंग से कार्य सुनिश्चित कराने को लेकर जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार का निरीक्षण अभियान जारी रहा। उन्होंने शुक्रवार को जिला कार्यक्रम अधिकारी कार्यालय व कृषि भवन का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान कुल कर्मचारी अनुपस्थित मिले, जिनका स्पष्टीकरण लेने के साथ एक दिन का वेतन रोकने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिये गये। एक बार फिर चेतावनी दी कि समय से सभी कर्मचारियों की उपस्थिति सुनिश्चित कराते हुए सही ढंग से कार्य कराया जाए।

जिलाधिकारी ने डीपीओ कार्यालय में उपस्थिति पंजिका की जांच की तो प्रधान सहायक अर्चना राय, कनिष्ठ सहायकक सुमित सिंह व चालक रामाशंकर यादव अनुपस्थित मिले। यह भी पाया गया कि कर्मचारियों का परिचय पत्र तो बना है, लेकिन कोई लेकर नहीं मिला। इसके लिए डीपीओ को निर्देशित किया गया। वहां से जिलाधिकारी कृषि भवन पहुंचे तो वहां वरिष्ठ सहायक रीता देवी अनुपस्थित मिले, जबकि कनिष्ठ सहायक शशिकांत चौहान व सुष्मिता सिंह तथा चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी रामदुलारे हस्ताक्षर बनाकर गायब थे। हेल्पडेस्क पर काम कर रहे अनिल प्रजापति का नाम उपस्थिति पंजिका में नहीं होने पर सवाल किया तो बताया गया कि ये फील्ड के कर्मचारी हैं। इस पर जिलाधिकारी कहा कि कार्यालय में सम्बद्ध भी कोई है तो उसका नाम पंजिका में दर्ज होना चाहिए। भूमि संरक्षण अधिकारी कार्यालय में निरीक्षण के दौरान वरिष्ठ सहायक सुनील गुप्ता, कनिष्ठ सहायक विश्व विश्वास प्रकाश गुप्ता, मानचित्रक ऋचा कुमारी व चतुर्थ श्रेणी कर्मी दयाशंकर सिंह गैरहाजिर मिले। सभी का एक दिन का वेतन रोकने का आदेश दिया गया।