बलिया : अपर ज़िलाधिकारी डीपी सिंह ने बताया कि जनपद में तीन बालू खनन क्षेत्रों, शासन के अनुसार विद्यमान जिला सर्वेक्षण रिर्पोट में सूचीबद्ध है, जहां शासन के अनुसार विद्यमान जिला सर्वेक्षण रिर्पोट को अपडेशन मोडिफिकेशन किया जाना है। विद्यमान खनन क्षेत्र में तहसील सिकन्दरपुर के ग्राम कठौड़ा के आराजी संख्या 3020 मि, तहसील बेल्थरारोड़ के ग्राम खैराखास आराजी संख्या 593 तथा तहसील सदर के ग्राम नौबरार 1881 मु0 बेल्सीपाह जिला सर्वेक्षण रिर्पोट में शामिल है। इसे सार्वजनिक परामर्श के लिए जिले के र्पोटल पर 2 मार्च को ही अपलोड कर दिया गया है।
एडीएम ने बताया है कि जनपद के खनिज कार्यालय में अपना परामर्श/आपत्ति सात दिन के अन्दर कार्यालय में उपस्थित होकर दे सकते हैं। अन्यथा की दशा में ये खनन क्षेत्र जिला सर्वेक्षण रिर्पोट में शामिल करते हुए आवश्यक कार्यवाही की जायेगी।