CCTV में कैद हुई चोर की करतूत

देवबंद –

देवबंद के रेलवे रोड़ स्थित गुरूद्वारा साहिब में घुसे युवक ने दिनदहाड़े दानपात्र का ताला तोड़कर चोरी का प्रयास किया। लेकिन महिला श्रद्धालु के आने के कारण चोरी का प्रयास विफल हो गया। गुरूद्वारा में लगे सीसीटीवी कैमरे में घटना कैद हो गई। कमेटी के लोगों ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई करने की मांग की है।

एक युवक गुरूद्वारा साहिब के दरबार हाॅल में घुस गया और दरवाजा बंद कर वहां लगे दानपात्र को तोड़ने का प्रयास करने लगा। इतना ही नहीं युवक ने वहां रखे शस्त्रों से भी उसका ताला तोड़ने का प्रयास किया। तभी एक महिला श्रद्धालु के आने के चलते चोर वहां से फरार हो गया। पूरी वारदात गुरूद्वारा में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। चोरी का प्रयास किए जाने की सूचना मिलने ही संगतों में रोष फैल गया और देखते ही देखते वहां संगतों की भीड़ जमा हो गई। बाद में गुरूद्वारा कमेटी के प्रधान सेठ कुलदीप कुमार, सरदार दिलबाग सिंह, गुरजोत सिंह सेठी, डा. गुरदीप सिंह सोढी, बलदीप सिंह, श्याम लाल भारती, बालेंद्र सिंह आदि कमेटी के पदाधिकारी सीसीटीवी फुटेज और तहरीर लेकर कोतवाली पहुंचे और इंस्पेक्टर को फुटेज दिखाते हुए कार्रवाई करने की मांग की। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।

Leave a Comment