डीएम-एसपी ने थाना दिवस पर सुनी लोगो की समस्याएं

बलिया : बांसडीह कोतवाली परिसर में शनिवार को आयोजित समाधान दिवस में जनसुनवाई के लिए ज़िलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार व एसपी विक्रांत वीर भी पहुँचे। इस दौरान कुल 14 मामले आये, जिनमें चार का मौके पर ही निस्तारण किया गया। अन्य मामलों में तहसीलदार निखिल शुक्ल ने राजस्व व पुलिस की संयुक्त टीम बनाकर मामले के निस्तारण के निर्देश दिये गये। इस दौरान प्रभारी निरीक्षक संजय सिंह आदि थे। इसके बाद बाँसडीह रोड थाने पर भी समाधान दिवस में प्रतिभाग कर लोगों की समस्याओं को सुना और त्वरित निस्तारण के निर्देश दिये।

Leave a Comment