जिले के 17 विकास खंडों में तिथिवार लगेगा शिविर

बलिया : जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने बताया है कि जिले के दिव्यांगजनों को समाज की मुख्यधारा से जुड़ने के लिए दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा संचालित योजनाओं/कार्यक्रमों के प्रचार प्रसार एवं दिव्यांगजन को उनकी आवश्यकता के अनुसार नि:शुल्क कृत्रिम अंग/सहायक उपकरण प्रदान करने एवं दिव्यांगता प्रमाण-पत्र का बनाए जाने के उद्देश्य से सभी विकास खंडों में प्रातः 11 बजे से शाम 04 बजे तक तिथिवार शिविर का आयोजन किया गया है। जिसमें कृत्रिम अंग/सहायक उपकरण योजना, शादी विवाह प्रोत्साहन पुरस्कार योजना, काक्लियर इंप्लांट/शल्य चिकित्सा योजना, ए0ई0एस0/जेई (संचारी रोग), दिव्यांगता प्रमाण पत्र, दिव्यांग पेंशन एवं कुष्ठवस्था पेंशन, दुकान संचालक योजना, समेकित विद्यालय हेतु कक्षा 6 से 12 तक के बच्चों का चिन्हाकन होगा।

जिसमें विकास खंड रसड़ा में 29 जुलाई को, चिलकहर में 30 जुलाई को, नगरा में 31 जुलाई को, बैरिया में 01 अगस्त को, मुरलीछपरा में 02 अगस्त को, बेरुआरबारी में 03 अगस्त को, रेवती में 05 अगस्त को, मनियर में 06 अगस्त को, बांसडीह में 07 अगस्त को, सीयर में 08 अगस्त को, पन्दह में 09 अगस्त को, बेलहरी में 12 अगस्त को, दुबहड़ में 13 अगस्त को, नवानगर में 14 अगस्त को, गड़वार में 16 अगस्त को, साेहाव में 17 अगस्त को एवं हनुमानगंज में 20 अगस्त को शिविर का आयोजन किया गया है।

इस शिविर में आवेदक की दिव्यांगता 40% से कम न हो, मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा निर्गत प्रमाण पत्र, आवेदक की वार्षिक आय ग्रामीण क्षेत्र के लिए 46080 तथा शहरी क्षेत्र के लिए 56460 से अधिक ना हो, आवेदक के आधार कार्ड की छायाप्रति, दो पासपोर्ट आकार का नवीन फोटोग्राफ लाना अनिवार्य होगा।

Leave a Comment