अपने दिव्यांग बच्चों का प्रवेश कराने हेतु निःशुल्क प्राप्त करें फार्म

बलिया : दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग द्वारा संचालित समेकित विशेष माध्यमिक विद्यालय, दुमदुमा का शैक्षणिक वर्ष 2024- 25 में संचालन किया जाना प्रस्तावित है। जिसमें कक्षा 6-12 तक विभिन्न दिव्यांगताओं (दृष्टिबाधित, श्रवण बाधित एवं अस्थि बाधित) से ग्रसित छात्र-छात्राओं के अतिरिक्ति सामान्य छात्र-छात्राओं को एक छत के नीचे एक साथ बाधा रहित वातावरण की आधुनिकतम तकनीकी व्यवस्था के साथ माडल स्कूल पद्धति के अनुसार शिक्षा प्रदान किया जाना है। इच्छुक अभिभावक/माता-पिता को अवगत कराया जाता है कि जिन्हें अपने दिव्यांग बच्चों का प्रवेश कराना हो वे जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी कार्यालय विकास भवन, बलिया पर किसी भी कार्य दिवस में सम्पर्क कर निःशुल्क प्रवेश हेतु प्रवेश फार्म
प्राप्त कर सकते हैं।

Leave a Comment