15 दिवसीय माटीकला शिल्पकारी प्रशिक्षण हेतु 30 जुलाई तक करें आनलाईन आवेदन

बलिया : उ0प्रO माटीकलां बोर्ड द्वारा संचालित माटीकलां समन्वित विकास कार्यक्रम के अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2024-25 हेतु 15 दिवसीय माटीकला शिल्पकारी प्रशिक्षण हेतु 25 लाभार्थियों के चयन का लक्ष्य प्राप्त हुंआ है। इन चयनित लाभार्थियों के प्रशिक्षण के दौरान मानेदय/निःशुल्क रहने-खाने की व्यस्था के साथ- साथ भविष्य में नि:शुल्क विद्युत चालित चाक वितरण एवं ऋण आवेदन में भी बरीयता प्रदान की जायेगी।

इच्छुक अभ्यर्थी जिनकी आय 18 से 50 वर्ष के मध्य हो वह अपना आवेदन पत्र उ-प्र० माटीकला बोर्ड के वेबासाइट www.upmatikalaboard.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन दिनांक 30 जुलाई तक कर सकते है। प्रशिक्षण अवधि में रू० 250 प्रतिदिन की दर से प्रशिक्षवृत्ति भी प्रदान की जायेगी।

आवेदन करते समय फोटो जाति प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, शैक्षिक योग्यता, राशन कार्ड एवं बैंक पासबूक की छाया प्रति अपलोड करना आवश्यक है। ऑनलाइन आवेदन के उपरान्त आवेदन की मूल प्रति अपलोड किये गये दस्तावेज के साथ संलग्न कर जिला ग्रामोद्योग कार्यालय/उत्तर प्रदेश माटीकला बोर्ड रामपुर उदयभान बलिया पर जमा करना आवश्यक होगा।

Leave a Comment