एक पेड मां के नाम ,पेड़ लगाओ पेड़ बचाओं वृक्षारोपण जन अभियान 2024 का हुआ शुभारंभ

बलिया : एक पेड मां के नाम, पेड़ लगाओ पेड़ बचाओं वृक्षारोपण जन अभियान 2024 आज दिनाक 20.07.2024 को फेफना रेंज के अन्तर्गत सोहाव विकास खण्ड में विभागीय रोपण स्थल बैरिया काली मन्दिर से रेज सीमा मिल्की तक क्षेत्र 8.0 हे० रोपित पौध 12800 पौधों का रोपण किया गया ।जिसमे मुख्य अतिथि श्री बशीधर यादव ब्लाक प्रमुख व जिला पंचायत सदस्य विनोद यादव के कर कमलो द्वारा वृक्ष लगवाया गया, एवं शाश्वत सगठन चितबड़ागाव बलिया के द्वारा भी वृक्षारोपण कार्य किया।

इनके साथ गांव के जन-मानस लगभग 100 की सख्या में उपस्थित रहे। इस वृक्षारोपण कार्यक्रम में विभाग के अधिकारी श्री रोहित मिश्रा क्षेत्रीय वन अधिकारी फेफना, वनदरोगा मुकेश चन्द्र राय, श्री शैलेस कुमार वर्मा, मानी शिवशंकर यादव ,मनोज चौबे एवं रेंज के समस्त स्टाप वृक्षारोपण कार्य में अपना अपना योगदान दिया।

इसी तरह प्रत्येक स्थल पर जन प्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों द्वारा पौध लगाकर वृक्षारोपण कार्य को सफल बनाया गया। इसके साथ-साथ चिलकहर विकास खण्ड में श्री अनिल कुमार यादव वनदरोगा द्वारा अपनी टीम के साथ प्रत्येक वृक्षारोपण स्थल पर पौध लगाकर वृक्षारोपण कार्य सम्पन्न कराया गया।

Leave a Comment