परिवहन मंत्री ने किया श्रीअन्न मिनी किट का वितरण

बलिया : श्रीअन्न मिनी किट वितरण कार्यक्रम का आयोजन शनिवार को विकास भवन सभागार में हुआ। इसमें परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने किसानों के बीच श्रीअन्न मिनी किट का वितरण किया। उन्होंने जिले में मोटे अनाज की उत्पादता को बढ़ाने के लिए कृषि विभाग को हर संभव पहल करने के निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि लोगों के स्वास्थ्य के लिए मोटे अनाज की आवश्यकता बढ़ गई है। जिले में मोटा अनाज उत्पादन के क्षेत्र में अपार संभावनाएं हैं। इसलिए किसान भाई इसके महत्व को समझते हुए इसकी उत्पादकता बढ़ाने में सहभागी बनें। इस मौक़े पर कृषि विभाग के अधिकारी व किसान भाई मौजूद थे।

Leave a Comment