बलिया : राष्ट्रीय पशु रोग नियन्त्रण कार्यक्रम अन्तर्गत खुरपका-मुंहपका रोग नियंत्रण टीकाकरण अभियान (चतुर्थ चरण) 15 जुलाई से 30 अगस्त तक अभियान चलाया जाएगा। जिसका शुभारंभ जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने सोमवार को कलेक्ट्रेट में वाहन को हरी झंड़ी दिखाकर रवाना किया। इस अभियान के अन्तर्गत जनपद के 17 विकास खण्डों में 31 टीमों का गठन किया गया है, जो जनपद में 30 अगस्त तक 617000 गोवंशीय/महिषवंशीय पशुओं का निःशुल्क टीकाकरण का कार्य किया जाएगा। जनपद में वैक्सीन पर्याप्त मात्रा में समस्त विकास खण्डों पर उपलब्ध करा दी गयी है।
इस अवसर पर मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, बलिया ने पशुपालकों से अपील की है कि इस टीकाकरण कार्य में टीकाकरण टीम का अपेक्षित सहयोग करें एवं अपने पशुओं का भारत पशुधन ऐप पर पंजीकरण कराकर नि:शुल्क टीकाकरण करायें एवं अभियान का लाभ उठायें। इस अवसर पर मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉक्टर एस0के0 मिश्रा, डा० श्रीरंगधर द्विवदी उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी सदर डा० मनोज कुमार राव प०चि० सकरपुरा, डा० के0के0 मौर्या प०चि० सोहांव अपनी टीम के टीम के साथ पशु विभाग के कर्मचारीगण उपस्थित रहे।