जिला चिकित्सालय के बाहर निजी अस्पतालों के होर्डिंग हटाने की हुई मांग

गोरखपुर : आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर ने कल गोरखपुर जिला अस्पताल के भ्रमण के बाद आज मुख्य सचिव तथा प्रमुख सचिव, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, उत्तर प्रदेश को पत्र लिखकर जिला चिकित्सालय, गोरखपुर के बाहर लगे तमाम निजी अस्पतालों के बैनर, पोस्टर और होर्डिंग हटाए जाने की मांग की है ।

उन्होंने कहा कि जिला अस्पताल के गेट पर सीएमओ कार्यालय के सामने अनेक निजी अस्पतालों के होर्डिंग, बैनर और पोस्टर लगे हैं. जिला अस्पताल में मरीजों ने अस्पताल के कुछ कर्मियों द्वारा जिला अस्पताल में आने वाले लोगों को इन निजी अस्पतालों में भेज कर दलाली प्राप्त करने की शिकायत भी की ।

अमिताभ ठाकुर ने इस पूरी स्थिति को अनुचित बताते हुए तत्काल इन निजी अस्पतालों के होर्डिंग को हटाए जाने की मांग की है. साथ ही उन्होंने प्रदेश के अन्य जिलों में भी इस संबंध में निर्देश दिए जाने की बात कही है।

Leave a Comment