राज्य अध्यापक पुरस्कार के लिए शुरू हुआ आवेदन

बलिया : बेसिक शिक्षा अधिकारी मनीष सिंह ने बताया है कि उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित परिषदीय प्राथमिक/ उच्च प्राथमिक विद्यालयों और अशासकीय सहायता प्राप्त जूनियर हाईस्कूलों में कार्यरत अध्यापक/ अध्यापिकाओं के राज्य अध्यापक पुरस्कार-2023 में चयन हेतु प्रेरणा वेब पोर्टल( www.prernaup.in) के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन 15 जून 2024 से 10 जुलाई 2024 तक करने का निर्देश प्राप्त हुआ है।

इसके उपरांत जनपद चयन समिति द्वारा शिक्षकों के आवेदन पत्रों का अभिलेखीय आधार पर परीक्षण, सत्यापन एवं मूल्यांकन के बाद दो श्रेष्ठ शिक्षकों के सतर्कता एवं सत्यनिष्ठा प्रमाण पत्र तथा उनके आवेदन पत्रों का पोर्टल के माध्यम से राज्य चयन समिति को अग्रेषण 15 जुलाई से 25 जुलाई 2024 के मध्य किया जाएगा। जनपद चयन समिति द्वारा अग्रेषित शिक्षकों के आवेदन पत्रों का राज्य चयन समिति द्वारा पुनर्मूल्यांकन एवं चयन हेतु समिति की कार्यवाही 26 जुलाई से 10 अगस्त 2024 के मध्य किया जाएगा।

Leave a Comment