अद्विति में NEET क्वालीफाई कर बढ़ाया रसड़ा का मान

बलिया : रसड़ा नगर के स्टेशन रोड निवासी प्रसिद्ध रेडीमेड एवं वस्त्र व्यापारी ड्रेस लैंड के अजय कुमार अग्रवाल की सुपुत्री अद्विति अग्रवाल ने ऑल इंडिया प्रवेश परीक्षा नीट में शानदार सफलता प्राप्त की है। उसकी सफलता पर उसके पिता अजय कुमार अग्रवाल एवं माता रेखा अग्रवाल ने व्यापक प्रसन्नता जताई है। अद्विति अग्रवाल ने तीसरे प्रयास में ऑल इंडिया 17642 वां रैंक हासिल कर सफलता का परचम लहराते हुए उसे 720 में 665 अंक प्राप्त हुए हैं।

वही अपनी होनहार बेटी की कामयाबी पर माता रेखा अग्रवाल व पिता खुशी से गदगद हैं। अद्विति अग्रवाल ने हाई स्कूल सेंट मेंरी स्कूल से तथा इंटरमीडिएट की पढ़ाई आदर्श अंबेडकर इंटर कॉलेज से किया है। वह बचपन से ही मेघावी और होनहार छात्रा रही है। अद्विति के दादा एवं वरिष्ठ पत्रकार अरुण कुमार अग्रवाल ने उसकी सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि वह नीट परीक्षा की लगातार तैयारी कर रही थी। वही उसकी कठोर परिश्रम तथा प्रतिभा खुलकर सामने आई ,जिसने अपने तीसरे प्रयास में अपने परिवार सहित पूरे जनपद का सम्मान बढ़ा दिया है।

Leave a Comment

ददरी मेला में दुकान आवंटन में  सुनिश्चित किया जाए पूर्ण पारदर्शिता ,दुकान आवंटन के नाम पर अवैध धनराशि वसूलते कोई व्यक्ति पाया जाता है तो विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेजने की होगी कार्यवाही

ददरी मेला में दुकान आवंटन में  सुनिश्चित किया जाए पूर्ण पारदर्शिता ,दुकान आवंटन के नाम पर अवैध धनराशि वसूलते कोई व्यक्ति पाया जाता है तो विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेजने की होगी कार्यवाही

[adsforwp id="47"]