डीईओ ने अत्यधिक तापमान के दृष्टिगत सभी मतदान केंद्रों पर चिकित्सा की विशेष व्यवस्था करने के दिए निर्देश

बलिया : लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 हेतु दिनांकः 01 जून, 2024 को जनपद बलिया में समस्त पोलिंग बूथ पर वोटिंग होना सुनिश्चित है। जिला निर्वाचन अधिकारी रवींद्र कुमार ने सीएमओ को अत्यधिक तापमान के दृष्टिगत जनपद के सभी मतदान केंद्रों पर चिकित्सा की विशेष व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं, ताकि किसी मतदाता को कोई असुविधा न हो। उन्होंने जनपद के सभी मतदाताओं से अपील किया है कि मतदान दिवस के दिन अपने निकटवर्ती मतदान केंद्रों पर अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर मतदान अवश्य करें।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने अत्यधिक गर्मी के कारण पोलिंग बूथ पर आने वाली जनता तथा पोलिंग बूथ पर कार्य करने वाले अधिकारी एवं कर्मचारियों के स्वास्थ्य के दृष्टिगत मुख्य चिकित्सा अधिकारी को आदेशित किया है कि समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों / प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र / अतिरिक्ति प्रा०स्वा०केन्द्रों एवं अन्य चिकित्सा इकाईयों पर पर्याप्त मात्रा में इमरजेंसी औषधियाँ, ओ०आर०एस० का पैकेट तथा आईस पैक की उपलब्धता के साथ ही समस्त इकाईयों पर चिकित्सकों एवं अन्य पैरामेडिकल स्टाफ की उपस्थिति सुनिश्चित करें।इसके अतिरिक्त समस्त क्षेत्रीय अपर/उप मुख्य चिकित्साधिकारियों को आदेशित किया है कि अपने क्षेत्र में उपरोक्त की उपलब्धता सुनिश्चित करवाते हुए क्षेत्र भ्रमण करते रहेंगे एवं अपने साथ पर्याप्त मात्रा में इमरजेंसी औषधियों, ओ०आर०एस० का पैकेट तथा आईस पैक उपलब्ध रखेंगे। साथ ही किसी भी अधिकारी एवं कर्मचारी को बिना किसी वैध कारण के किसी भी प्रकार का अवकाश स्वीकृत न किया जाय।

Leave a Comment

[adsforwp id="47"]