बलिया : भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार सभी अभ्यर्थियों को आयोग द्वारा निर्धारित किये गये प्रारूप पर रजिस्टर में अपने दिन प्रतिदिन के निर्वाचन व्यय का लेखा-जोखा रखा जाना है तथा इस रजिस्टर को निरीक्षण हेतु मा०व्यय प्रेक्षक महोदय के समक्ष प्रस्तुत किया जाना है। व्यय प्रेक्षक महोदय की सहमति से एतद्द्वारा अभ्यर्थियों के निर्वाचन व्यय रजिस्टर के निरीक्षण हेतु निम्नानुसार तिथिया सुनिश्चित की जाती है, जिसमें प्रथम निरीक्षण व लेखा मिलान तिथि 21 मई को तथा द्वितीय निरीक्षण 25 मई को तथा तृतीय निरीक्षण व लेखा मिलान तिथि 29 मई को प्रातः 10 बजे से शाम 05 बजे तक स्थान कार्यालय वरिष्ठ कोषाधिकारी बलिया में होगा।
72-बलिया लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के रिटर्निंग ऑफिसर रवींद्र कुमार ने बताया है कि निर्धारित तिथि व समय पर स्वयं अथवा अपने निर्वाचन व्यय-अभिकर्ता के माध्यम से निर्वाचन व्यय रजिस्टर का निरीक्षण अनिवार्य रूप से कराने का कष्ट करें। उक्त का अनुपालन न किये जाने की स्थिति में सम्बन्धित अभ्यर्थी के विरूद्ध लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की सुसंगत धाराओं के अधीन कार्यवाही सम्पादित की जायेगी।