समर इंटर्नशिप प्रोग्राम के लिए इच्छुक अभ्यर्थी 25 मई तक जमा करें अपना आवेदन पत्र

बलिया : माननीय जनपद न्यायाधीश/ अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के आदेशानुसार जनपद में स्थापित लॉ- कालेजों के छात्र/छात्राओं के लिए समर इंटर्नशिप प्रोग्राम का आयोजन किया जा रहा है, जिसके लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किये जा रहे है। इच्छुक अभ्यर्थी (लॉ स्टूडेंट) अपना आवेदन निर्धारित प्रारूप पर (आवेदन पत्र के साथ सभी आवश्यक दस्तावेज की छायाप्रति संलग्न करें), समस्त औपचारिताओं को पूर्ण करते हुए कार्यालय, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यालय में 25 मई को अपरान्ह 01 बजे तक प्राप्त करा सकते है।

नियत तिथि के पश्चात प्राप्त होने वाले आवेदनों पर कोई विचार नहीं किया जायेगा। अधिक जानकारी के लिए जिला न्यायालय की वेबसाइट से प्राप्त कर सकते है। यह जानकारी अपर जनपद न्यायाधीश/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण दीवानी न्यायालय हरीश कुमार द्वितीय ने दी है।

Leave a Comment