गोरखपुर : एम्स थाना के अंतर्गत झरना टोला चौकी प्रभारी अनिल शर्मा की सूझबूझ से गायब हुए दोपहिया वाहन को 20 मिनट के अंदर ही उनकी टीम ने ढूंढ निकाला और वाहन स्वामी के सुपुर्द किया
एम्स थाना के अंतर्गत आने वाले झरना टोला बाजार में कल धनंजय निषाद नामक एक व्यक्ति की मोटरसाइकिल एक दूसरा व्यक्ति अपनी मोटरसाइकिल समझ कर लेकर चला गया था धनंजय निषाद ने तुरंत चौकी प्रभारी अनीस शर्मा को इस बात की सूचना दी चौकी प्रभारी ने सीसीटीवी फुटेज को देखना शुरू किया और 20 मिनट के अंदर ही गायब हुई गाड़ी को धनंजय निषाद को सौंप दिया आपको बता दें जो व्यक्ति गाड़ी लेकर गया था उसने अपनी गाड़ी वहीं छोड़ दी थी दोनों व्यक्तियों ने अपने गाड़ी को प्राप्त करने के बाद झरना टोला की पुलिस को धन्यवाद ज्ञापित किया।