बलिया : उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने घोसी लोकसभा से राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के प्रत्याशी अरविंद राजभर को छड़ी चुनाव चिन्ह पर वोट देकर भारी मतों से जिताने की अपील की । वे आज मिरनगंज स्थित एक मैदान में उपस्थित भारी जन समुदाय को संबोधित कर रहे थे।
इस अवसर पर प्रत्याशी अरविंद राजभर ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी उनकी बड़े भाई की तरह है और इस बार केंद्र में मोदी की सरकार बनाने के लिए 400 सीटों के पार का लक्ष्य रखा गया है ।जहां-जहां भी कमल के फूल पर भाजपा के प्रत्याशी खड़ा है वहां-वहां राजभर समाज के लोग उन्हें अपना वोट देकर जिताएंगे। उन्होंने कहा कि घोसी लोकसभा गठबंधन का चुनाव चिन्ह छड़ी है और राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन ने सुभासपा को अपना प्रत्याशी बनाया है ।
उन्होंने कहा कि योगी और मोदी के हाथों को मजबूत बनाना है और सुशासन का संकल्प लेना है । वे रसड़ा के मीरनगंज स्थित एक मैदान में रसड़ा विधानसभा के कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे ।जिसमें भारतीय जनता पार्टी , सुहेलदेव समाजवादी पार्टी एवं निषाद पार्टी के कार्यकर्ता भारी संख्या में चिलचिलाती धूप में उपस्थित रहे।
इस अवसर पर उत्तर प्रदेश सरकार के दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री वाल्मीकि त्रिपाठी ,सत्या सिंह, वीरेंद्र यादव, लोकसभा प्रभारी देवेंद्र सिंह, प्रवीण सिंह ,रिंकू सिंह ,मृदुला श्रीवास्तव , दिनेश राजभर ,प्रेमचंद सिंह ,विनोद दुबे, सतीश सिंह ,मनोरमा सिंह ,संदीप सोनी ,अरविंद राजभर ,पूर्व सांसद बबन राजभर ,श्रीनाथ मठ के महंतश्री कौशलेंद्र गिरी ,अविनाश सिंह भी उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम का संचालन शिवेंद्र बहादुर सिंह ने किया।