बलिया : अपर जिलाधिकारी/ उप जिला निर्वाचन अधिकारी डीपी सिंह ने बताया है कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन -2024 को सकुशल संपन्न कराए जाने हेतु जिला निर्वाचन अधिकारी रवींद्र कुमार के निर्देश के क्रम में जनपद के लोकसभा के चुनाव के लिए नियुक्त समस्त जोनल और सेक्टर मजिस्ट्रेट का दिनांक 5 मई 2024 को अपराह्न 2:00 बजे से टीडी कॉलेज में प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा,जिसमें समस्त जोनल और सेक्टर मजिस्ट्रेट की उपस्थिति अनिवार्य होगी। जिला निर्वाचन अधिकारी ने आयोजित प्रशिक्षण में अनिवार्य रूप से प्रतिभाग करने का निर्देश दिया है।