डीईओ ने उम्मीदवारों के नामांकन प्रक्रिया के संबंध में मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों के साथ कि बैठक

बलिया : लोकसभा समान्य निर्वाचन-2024 के अंतर्गत लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र सलेमपुर-71 एवं बलिया-72 को सकुशल संपन्न कराने के दृष्टिगत जिला निर्वाचन अधिकारी रवींद्र कुमार ने कलेक्ट्रेट सभागार में उम्मीदवारों के नामांकन प्रक्रिया के संबंध में मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर भारत निर्वाचन आयोग के विभिन्न दिशा निर्देशों से अवगत कराया। कहा कि इस बैठक का मुख्य उद्देश्य नामांकन प्रक्रिया के बिंदुओं को बताना और आप लोगों के डाउट क्लियर करना है।

उप जिला निर्वाचन अधिकारी डीपी सिंह ने बताया कि 7 म‌ई को अधिसूचना जारी होने के साथ नामांकन दाखिला प्रारंभ होकर 14 म‌ई तक अपराह्न 3:00 बजे तक चलेगा।17 म‌ई शुक्रवार के दिन नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि है। लोकसभा क्षेत्र बलिया के उम्मीदवारों की नामांकन जिला मजिस्ट्रेट न्यायालय और लोकसभा क्षेत्र सलेमपुर का नामांकन मुख्य राजस्व अधिकारी न्यायालय में सम्पन्न होगा। बताया कि मान्यता प्राप्त राजनीतिक दल द्वारा खड़े किए गए उम्मीदवार के लिए एक प्रस्तावक और बिना मान्यता के राजनीतिक दलों एवं निर्दलीय उम्मीदवारों के लिए 10 प्रस्तावक होना जरूरी है। नामांकन के समय उम्मीदवार को सम्मिलित करते हुए केवल पांच व्यक्ति ही नामांकन कक्ष में जा सकेंगे। कहा कि सार्वजनिक अवकाश के दिन नामांकन पत्र दाखिल नहीं होंगे। उन्होंने उम्मीदवारों की अहर्ता, जमानत राशि, खर्च की सीमा सहित अन्य मुख्य बिंदुओं के बारे में पदाधिकारियों को अवगत कराया। जिला सूचना विज्ञान अधिकारी निजामुद्दीन अंसारी ने ऑनलाइन नामांकन पत्र दाखिल करने और परमिशन लेने के लिए सुविधा पोर्टल के बारे में विस्तृत जानकारी दिया।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि हमारी पूरी टीम जनपद में साफ सुथरा इलेक्शन कराने हेतु कटिबंध है। उन्होंने सभी पदाधिकारियों से नामांकन पत्र दाखिल करते समय सावधानी बरतने का अनुरोध किया। कहा कि नामांकन पत्र दाखिल करते समय कोई भी कालम एवं सूचना उम्मीदवार को छिपाना नहीं है,इस बात का ध्यान रखा जाए। कहा कि नामांकन के दिन से विभिन्न राजनीतिक दलों या निर्दलीय द्वारा प्रयोग किए जाने वाले पोस्टर, बैनर के खर्चे को उम्मीदवार के खाते में जोड़ा जाएगा। उन्होंने पदाधिकारियों के कुछ बिंदुओं सवाल का जबाब देकर उन्हें संतुष्ट किया।इस बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ओजस्वी राज, प्रभारी निर्वाचन अधिकारी अखिलेश यादव सहित अन्य अधिकारी एवं विभिन्न राजनीतिक दलों के पदाधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Comment

ददरी मेला में दुकान आवंटन में  सुनिश्चित किया जाए पूर्ण पारदर्शिता ,दुकान आवंटन के नाम पर अवैध धनराशि वसूलते कोई व्यक्ति पाया जाता है तो विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेजने की होगी कार्यवाही

ददरी मेला में दुकान आवंटन में  सुनिश्चित किया जाए पूर्ण पारदर्शिता ,दुकान आवंटन के नाम पर अवैध धनराशि वसूलते कोई व्यक्ति पाया जाता है तो विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेजने की होगी कार्यवाही

[adsforwp id="47"]