



गोरखपुर : आज फैकेल्टी आफ फार्मास्यूटिकल साइंसेज, महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय गोरखपुर, में बी फार्मा और डी फार्मा के छात्रों के बीच समाधान अभियान की निदेशक श्रीमती शीलम बाजपेई द्वारा ” चुप्पी तोड़ – हल्ला बोल” यौन शोषण से बचाव विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया।
कार्यशाला की मुख्य अतिथि और समाधान अभियान की निदेशक श्रीमती शीलम बाजपेई ने बच्चों को यौन शोषण से बचने के लिए समाज में जागरूकता बढ़ाने, बच्चों को अपने शरीर के साथ संवेदन शीलता और असुरक्षित स्थितियों में सुरक्षित रहने पर विस्तार से जानकारी को साझा किया। साथ ही शिक्षकों , अभिभावकों और समाज के सभी सदस्यों को इस मुद्दे पर जागरूक करना और बच्चों के लिए सुरक्षित माहौल सुनिश्चित करना इस कार्यशाला का महत्वपूर्ण उद्देश्य था। विद्यार्थियों ने इस कार्यशाला में ध्यानपूर्वक एवं अनुशासित होकर भाग लिया तथा विद्यार्थियों को बहुत ही ज्ञानवर्धक बातें जानने को मिलीं।
श्रीमती शीलम बाजपेई द्वारा विद्यार्थियों को इन सभी बातों को आत्मसात करने की शपथ दिलाई गई । कार्यशाला का कुशल संचालन डॉक्टर शशिकांत सिंह ने और धन्यवाद ज्ञापन गौरीश नारायण सिंह ने दिया।