निर्वाचन अधिकारी के खिलाफ अभद्र टिप्पड़ी पड़ी महंगी ,लोकसभा के सपा प्रत्यासी के ऊपर गंभीर धाराओं में हुआ मुकदमा दर्ज

बलिया : कल 27.04.2024 को लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत समाजवादी पार्टी के लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र जनपद बलिया के प्रत्याशी द्वारा वर्तमान सरकार के कार्यकाल व कार्यो को लेकर टिप्पणी करते हुए समाज के विभिन्न वर्गों के मध्य शत्रुता, धृणा व वैमनस्य सम्प्रवर्तित करने एवं आगामी लोकसभा समान्य निर्वाचन प्रक्रिया में असम्यक असर डालने व जिला निर्वाचन अधिकारी के कार्य निर्वाहन में बाधा एवं क्षति कारित करने से संबंधित एक वीडियो वायरल हो रहा था।

जिस सम्बन्ध में थाना कोतवाली पर प्राप्त तहरीर के आधार पर लोकसभा प्रत्याशी श्री सनातन पाण्डेय के विरुद्ध मु0अ0सं0- 215/2024 धारा 171F,189,186,505(2) IPC व धारा 125,136 लोक प्रतिनिधित्व अधि0 1950 के तहत संसुगत धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ।

Leave a Comment

[adsforwp id="47"]