जनपद के समस्त दुकानदार अपने दुकान का लाइसेंस नवीनीकरण अवश्य करा लें – सहायक आयुक्त खाद्य

बलिया : प्रमुख सचिव उत्तर प्रदेश खाद्य एवं औषधि प्रशासन के निर्देश के क्रम में जिलाधिकारी रविंद्र कुमार के मार्गदर्शन में डॉक्टर वेद प्रकाश मिश्रा सहायक आयुक्त खाद्य एवं औषधि प्रशासन ने जनपद के समस्त दुकानदार भाइयों से अपील करते हुए कहा है कि जिन व्यक्तियों ने अभी तक लाइसेंस नवीनीकरण नहीं कराए हैं वे तुरंत नवीनीकरण कर लें।इसके अलावा जिस व्यक्ति का अभी भी लाइसेंस नहीं बना है वह तुरंत बनवा ले, नहीं तो जांच में पकड़े जाने पर कार्रवाई की जाएंगी। यह अपील सभी दुकानदारों पर लागू होती है जो खाने पीने की समान रखते हैं।इस गर्मी के मौसम में सभी दुकानदारों से यह अपील किया गया है की खाने पीने की सामानों को वासी ना बेचे, ताजा सामान बेचे और सामानों को ढककर रखें और सुरक्षित रखें तब बेचे।जो व्यक्ति खाने पीने वाले सामान को ढककर नहीं रखता है तो उसके विरुद्ध भी कार्रवाई की जाएगी। इस भीषण गर्मी में शुद्ध पेयजल लगातार पिए।गर्मी इतना है की इसका इलाज एकमात्र शुद्ध पानी है।पानी को लगातार पीजिए,अगर कोई दिक्कत परेशानी हो तो तुरंत डॉक्टर से अवश्य सलाह लीजिए। कहा कि खाने पीने वाले सामानों में लाल रंग का उपयोग कम से कम करें, जो मानक के अनुसार अच्छी कंपनी का हो उसी रंग का ही उपयोग करें, ताकि शरीर में कोई बीमारी उत्पन्न ना हो। इस सहयोग में मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी दिनेश राय के साथ सभी तहसीलों में खाद्य सुरक्षा अधिकारी तैनात है।कहा कि सभी दुकानदार मुख्य खाद्य सुरक्षाअधिकारी एवं खाद्य सुरक्षा अधिकारी दुकान पर जाने पर सही ढंग से व्यवहार करें, कार्रवाई करने में बाधा उत्पन्न ना करें।

Leave a Comment