मुख्यमंत्री ने “प्रताप दिग्विजयम” पत्रिका का किया लोकार्पण

गोरखपुर : महाराणा प्रताप इण्टर कॉलेज, गोरखपुर की पत्रिका ‘प्रताप दिग्विजयम्’ का लोकार्पण सोमवार शाम गोरखनाथ मंदिर में मुख्यमंत्री एवं गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ ने किया। मुख्यमंत्री ने इस पत्रिका का अवलोकन किया और इसकी प्रशंसा करते हुए संपादक मंडल को बधाई दी।

प्रताप दिग्विजयम् पत्रिका श्रीराम मंदिर, श्रीरामलला, महंत दिग्विजयनाथ जी महाराज, महंत अवेद्यनाथ जी महाराज और वर्तमान गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ पर केंद्रित है। इस पत्रिका के प्रधान संपादक महाराणा प्रताप इंटर कॉलेज में हिन्दी प्रवक्ता डा.फूलचन्द प्रसाद गुप्त और सह सम्पादक अंग्रेजी प्रवक्ता विश्वम्भर सिंह हैं। पत्रिका लोकार्पण के अवसर पर महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद के अध्यक्ष प्रो. उदय प्रताप सिंह, सदस्य डा. शैलेन्द्र प्रताप सिंह, प्रमथनाथ मिश्र, रामजन्म सिंह, महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय के कुलपति मेजर जनरल डा.अतुल वाजपेयी, कुलसचिव डा. प्रदीप कुमार राव, दिग्विजयनाथ स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. ओम प्रकाश सिंह और महाराणा प्रताप इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य डा.अरुण कुमार सिंह उपस्थित रहे।

Leave a Comment