गोरखपुर : कैंट थाना क्षेत्र के धर्मशाला बाजार के पास विगत दो दिनों पहले 6 साल की बच्ची से हुई रेप की घटना के आरोपी को कैंट पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल।वही घटना के संबंध में पुलिस अधीक्षक नगर ने बताया कि विगत दो दिन पहले भोर ही में पुलिस को सूचना मिली।थी कि 6 साल की बच्ची के साथ रेप की घटना को अंजाम दिया गया है।घटना की गम्भीरता को देखते हुए पुलिस ने तत्काल मुकदमा दर्ज कर जांच-पाताल शुरू कर दिया। वही इलाज के लिए बच्ची को अस्पताल में भर्ती कराया गया।जहाँ उसकी स्थिति स्थिर है। वही सीसीटीवी फुटेज की मदद से रेप के आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है।घटना की जानकारी देते हुए एसपी सिटी ने कहा कि इस आरोपी को सख्त से सख्त सजा दिलवाया जाएगा।