बलिया : प्राथमिक शिक्षक संघ शि0क्षे0 चिलकहर के पूर्व अध्यक्ष मोहन लाल चौबे के पुण्य तिथि पर उनके आवास पर उनके पुत्र द्वय जितेंद्र चौबे एवं डॉ पवन चौबे द्वारा एक संक्षिप्त श्रद्धांजलि सभा एवं नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें मैक्स हास्पिटल रसड़ा एवं गायत्री होम्यो सदन के डाक्टरों ने नि:शुल्क चिकित्सा शिविर लगा लगभग 150 लोगो का स्वास्थ्य परीक्षण एवं रोगियों को उपचार नि:शुल्क दवा वितरण किया।
श्रद्धांजलि सभा में श्री संजय यादव पूर्व जिला पंचायत सदस्य, विन्देशरी पाण्डेय “सोनू” प्रधान प्रतिनिधि, धनन्जय चौबे, शलभ चतुर्वेदी, देवनाथ चौबे, उतीर्ण कुमार पाण्डेय, पवन चौबे, कौशलेन्द्र कुमार चौबे, नागेन्द्र चौबे निखिल कुमार चौबे, अजय कुमार यादव, विजय बहादुर सिंह, ध्रुवजी चौबे, प्रेम चन्द्र शर्मा, विजय कनौजिया, बबलू राजभर, लाल जी वर्मा, जय प्रकाश पाण्डेय, गिरजा शर्मा सहित पच्चीसों लोगों ने मृतात्मा के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया।