



गोरखपुर : गोरखनाथ थाना क्षेत्र के हुमायूंपुर उत्तरी के रहने वाले डॉक्टर ए के सिंह कि पत्नी और बच्चे पर एक युवक ने चाकू से गले पर हमला कर घायल कर दिया। वही गंभीर हालत में इलाज के लिए उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया।बताया जा रहा है हमलावर आरोपी का नाम रोहन सिंह है ,जो 10 साल पहले यहीं पर कंपाउंडर का काम कर चुका है।बरहाल गोरखनाथ पुलिस मौके पर पहुंचकर पूरे मामले की छानबीन में लगी हुई है।
सूत्रों की माने तो डॉक्टर ने पहले अपने ही क्लीनिक में अपनी पत्नी का इलाज किया।लेकिन जब खून बंद नही हुआ।तो कही अन्य अस्पताल में जाकर पत्नी का इलाज करवा रहे है।मिली जानकारी अनुसार डॉक्टर ए के सिंह सरकारी रिटायर्ड डॉक्टर हैं ,वो अपने घर पर ही छोटा सा क्लीनिक खोलकर मरीजों को देखते हैं ।आज दोपहर में एक युवक उनके वहां पहुंचा और सीधे ऊपर पहुंचकर उनकी पत्नी पर धारदार हथियार से हमला कर दिया ,बीच बचाव करने आये।बेटे पर भी युवक ने चाकू से हमला कर दिया ,वहीं गंभीर रूप से घायल डॉक्टर की 56 वर्षीय पत्नी कुसुम सिंह,और 24 वर्षीय बेटे को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया है , जहां बच्चे और मां का इलाज चल रहा है .मौके पहुंची पुलिस पूरे मामले की छानबीन में लगी हुई है।
घटना को लेकर क्षेत्राधिकारी गोरखनाथ ने बताया कि परिजन की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की छानबीन में लग गई है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीम का गठन कर दिया गया है जल्द ही आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होगा।