



बलिया : जिलाधिकारी रवींद्र कुमार की अध्यक्षता में शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार जिला गंगा समिति/ जिला पर्यावरण समिति/ जिला वेटलैंड समिति/ जिला वृक्षारोपण समिति की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इसमें बैठक में खासतौर पर वर्ष 2024-25 में आवंटित लक्ष्य के तहत जिले में होने वाले वृक्षारोपण कार्यक्रम की समीक्षा की गई।
डीएफओ ने बताया कि वन,पंचायती राज, नगर विकास, रेलवे, पशुपालन, कृषि, ग्राम्य विकास और लोक निर्माण विभाग सहित अन्य विभागों को मिलाकर जनपद बलिया का वर्ष 2024-25 के लिए वृक्षारोपण का आवंटित लक्ष्य 39.29 लाख है। जिलाधिकारी ने डीएफओ को निर्देशित किया कि जितने भी स्थानों पर वृक्षारोपण का कार्य होना है वहां प्रत्येक विभाग के वृक्षारोपण कार्य के लिए स्थलवार नोडल अधिकारी नामित किया जाए, जिससे पौधों की सुरक्षा ,सिंचाई एवं अनुरक्षण कार्यों को नियमित रूप से किया जा सके। पौधारोपण के पश्चात उनकी सफलता सुनिश्चित करने हेतु सुरक्षा ,सिंचाई तथा समुचित रखरखाव सुनिश्चित किया जाए। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ओजस्वी राज, डीएफओ विमल आनंद सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।