गोरखपुर : दीनदायाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो.पूनम टंडन के गतिशील नेतृत्व में विश्वविद्यालय ने एक बार फिर शिक्षा और अनुसंधान में उत्कृष्टता के प्रति अपनी प्रतिबद्धता प्रदर्शित की है।
गोरखपुर विश्वविद्यालय ने यूनिरैंक वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2024 में #104वीं की उल्लेखनीय रैंक हासिल की है।
यूनिरैंक वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग का उद्देश्य विश्वविद्यालयों द्वारा स्वयं प्रस्तुत किए गए डेटा के बजाय स्वतंत्र वेब इंटेलिजेंस स्रोतों द्वारा प्राप्त किए गए वैध, निष्पक्ष और गैर-प्रभावशाली वेब मेट्रिक्स के आधार पर दुनिया के शीर्ष विश्वविद्यालयों की एक गैर-शैक्षणिक लीग तालिका प्रदान करना है।
यूनीरैंक वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग चयन मानदंडों को पूरा करने वाले 890 भारतीय उच्च-शिक्षा संस्थानों में से 2024 रैंकिंग में गोरखपुर विश्वविद्यालय को भारत में 104वां स्थान दिया गया है। ज्ञातव्य है कि हाल ही में, विश्वविद्यालय ने SCImago रैंकिंग 2024, नेचर इंडेक्स रैंकिंग 2024 और EduRank रैंकिंग 2024 में भी बेहतर प्रदर्शन दिखाया है। कुलपति प्रो. पूनम टंडन ने इन उपलब्धियों पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि यह अकादमिक उत्कृष्टता, अनुसंधान के लिए किए गए प्रयासों को साबित करता है और विश्वविद्यालय द्वारा शुरू किए गए नवाचार राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर विश्वविद्यालय के लिए सकारात्मक परिणाम दे रहे हैं। कुलपति ने इस उपलब्धि के लिए विश्वविद्यालय के शिक्षकों, विद्यार्थियों तथा अधिकारियों एवं कर्मचारियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।