बलिया : आगामी लोकसभा चुनाव और ईद के त्योहार को देखते हुए जिलाधिकारी रवींद्र कुमार और पुलिस अधीक्षक देव रंजन वर्मा ने रमजान के अंतिम शुक्रवार के दिन अलविदा की नमाज के समय शहर की विभिन्न मस्जिदों का भ्रमण कर प्रशासनिक व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने सबसे पहले बिशुनीपुर मस्जिद, उसके बाद बड़ी मस्जिद और बहेड़ी स्थित मस्जिद का भ्रमण कर लोगों से बातचीत की और हर्षोल्लास के साथ ईद का त्योहार मनाने की बात कही।