जिलाधिकारी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई जिला सैनिक कल्याण बंधु की बैठक

बलिया : जिलाधिकारी रवींद्र कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला सैनिक कल्याण बंधु की बैठक संपन्न हुई।इस बैठक में उन्होंने प्राप्त शिकायतों का संबंधित विभाग के अधिकारियों को हस्तांतरित करते हुए गुणवत्तापूर्ण और समयबद्ध निस्तारण के निर्देश दिए। उन्होंने भूतपूर्व सैनिकों से लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 में सहभागिता सुनिश्चित करते हुए जनपद का मतदान प्रतिशत बढ़ाने में सहयोग करने का अनुरोध किया।

जिलाधिकारी में कहा कि वर्तमान समय में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा समान्य निर्वाचन-2024 की घोषणा हो चुकी है। जनपद में पिछले लोकसभा में 52% और विधानसभा में 54% मतदान हुआ था। जबकि निर्वाचन आयोग द्वारा इस लोकसभा चुनाव में कम से कम 70% वोटिंग कराने का लक्ष्य दिया है। उन्होंने समस्त भूतपूर्व सैनिकों से अपील किया कि आप सभी चाहे शहरी क्षेत्रों या ग्रामीण इलाकों में, जहां भी रहते हो, अपने गांव, मोहल्ले, परिवार,आस पास के लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करते हुए जनपद का मतदान प्रतिशत बढ़ाने में सहयोग अवश्य करें। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में वोट देना हम सबका कर्तव्य और अधिकार है, इसलिए एक जिम्मेदार नागरिक का फर्ज निभाते हुए मतदान के दिन अपने निकटवर्ती बूथ पर मतदान करने अवश्य जाएं।

जिलाधिकारी ने बैठक में आए भूतपूर्व सैनिकों/सैनिक आश्रितों की समस्याएं सुनी और संबंधित विभाग के अधिकारियों को पूरी तत्परता और प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण करने के निर्देश दिए। अधिकतर शिकायतें भूमि विवाद से संबंधित थी। जिला सैनिक कल्याण अधिकारी ने बताया कि पिछली बैठक में 10 भूमि विवाद के मामले प्राप्त हुए थे, जिनमें से पांच का निस्तारण हो गया है, बाकी मामलों के निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को रिमाइंडर लेटर भेजा गया।इस बैठक में जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी विंग कमांडर मुकेश तिवारी, भूतपूर्व सैनिक/सैनिक आश्रित में विनोद कुमार, श्याम नारायण यादव, शिवशंकर सिंह, प्रेमशंकर यादव सहित अन्य मौजूद थे।

Leave a Comment