1 अप्रैल को शिक्षक कर्मचारियों ने मनाया काला दिवस

गोरखपुर : अटेवा पेंशन बचाओ मंच जनपद गोरखपुर के सभी शिक्षक कर्मचारियों ने अटेवा / यन यम ओ पी यस के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कुमार बंधु के आह्वाहन पर आज 1 अप्रैल 2024 को काला दिवस के रूप में मनाया गया। आज ही के दिन शिक्षक कर्मचारियों का पुरानी पेंशन बंद किया गया था ।

अटेवा के जिला अध्यक्ष सुनील कुमार दुबे ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में पुरानी पेंशन बहाली एक ज्वलन्त मुद्दा रहेगा। देश का प्रत्येक शिक्षक एवं कर्मचारी वोट फॉर ओपीएस का अभियान अपने पूरे परिवार के साथ मिलकर चलाएंगे और वोट की चोट से पुरानी पेंशन बहाली का मार्ग हासिल करेंगे। आज अपने अपने कार्यस्थल पर सभी शिक्षक और कर्मचारियों ने काला फीता बाधकर नई पेंशन योजना का विरोध किया। अपने कार्य स्थल पर काम करते हुए ग्रामीण सफाई कर्मचारियों ने अपने हाथ पर काली पट्टी बांध कर के विरोध दर्ज कराया ।

अटेवा के जिला उपाध्यक्ष व ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ के जिला मीडिया प्रभारी राजकुमार ने कहा कि लोकसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है ऐसे में देश का समस्त कर्मचारी समाज अपने और अपने परिवार के भविष्य की सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं ।देश का समस्त कर्मचारी और उसका परिवार उसी पार्टी को वोट करेगा जो पार्टी पुरानी पेंशन बहाली को अपने चुनावी घोषणा पत्र में स्थान देगी। समस्त कर्मचारी समाज अब तक अपने देश के माननीय सांसद व विधायकों की पेंशन के लिए वोट करता आया है लेकिन यह पहला चुनाव होगा जब समस्त कर्मचारी और उसका परिवार अपनी पुरानी पेंशन बहाली के लिए वोट करने जा रहा है।जिला महामंत्री ज्ञान प्रकाश सिंह व जिला उपाध्यक्ष संतोष पाठक ने सयुंक्त रूप से कहा कि सभी शिक्षक व कर्मचारियों और उसके परिजनों को सत प्रतिशत मतदान करने के लिए जागरूक किया जाएगा साथ ही उसके परिवार को सत प्रतिशत मतदान की शपथ भी दिलाएंगे।

कार्यक्रम को सफल बनाने में अभिषेक गुप्त,वीरेन्द्र प्रसाद, दिलीप गुप्ता ,अर्जुन गुप्ता,शिव प्रसाद शर्मा,अखण्ड प्रताप मिश्र,सुनील शर्मा,मनोज शर्मा ,वरुण दुबे, राजू प्रसाद, सोमनाथ, धर्मेंद्र कुमार, नगीना ,अजय यादव ,रामगैस,संजय कुमार, राजेन्द्र यादव,अनिल कुमार,मीरा देवी ,अजय भास्कर, सुग्रीव कुमार,सभी विभागों के लोग उपस्थित रहे।

Leave a Comment