डीएम ने कंट्रोल रूम का किया औचक निरीक्षण

बलिया : जनपद में लोकसभा सामान्य निर्वाचन -2024 को शुचितापूर्ण, शांतिपूर्ण, पारदर्शी व सकुशल तरीके से संपन्न कराने के दृष्टिगत जिलाधिकारी रवींद्र कुमार ने बृहस्पतिवार को विकास भवन में स्थापित कंट्रोल रूम का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया और ड्यूटी पर तैनात कार्मिकों एवं अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने सी-विजिल(c-vigil) पर प्राप्त शिकायतों के निस्तारण और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पर पेड न्यूज व फेक न्यूज़ के संबंध में भी जानकारी ली।

जिलाधिकारी ने वहां उपस्थित अधिकारियों व कार्मिकों से कहा कि किसी भी स्थिति में आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन नहीं होना चाहिए। उन्होंने कंट्रोल रूम की पूरी टीम को अलर्ट रहकर कड़ी निगरानी रखते हुए भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों का शत प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। शिकायत व उपस्थिति पंजिका का अवलोकन करते हुए उन्होंने विभिन्न माध्यमों से मिलने वाली शिकायतों का समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि जिन अधिकारियों व कार्मिकों की ड्यूटी कंट्रोल रूम में लगाई गई है, वे सभी पूरी निष्ठा, ईमानदारी और निष्पक्षता के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करें। निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक देव रंजन वर्मा, मुख्य विकास अधिकारी ओजस्वी राज, एडीएम डीपी सिंह, सीआर‌ओ त्रिभुवन, सिटी मजिस्ट्रेट इंद्रकांत द्विवेदी सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Comment

ददरी मेला में दुकान आवंटन में  सुनिश्चित किया जाए पूर्ण पारदर्शिता ,दुकान आवंटन के नाम पर अवैध धनराशि वसूलते कोई व्यक्ति पाया जाता है तो विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेजने की होगी कार्यवाही

ददरी मेला में दुकान आवंटन में  सुनिश्चित किया जाए पूर्ण पारदर्शिता ,दुकान आवंटन के नाम पर अवैध धनराशि वसूलते कोई व्यक्ति पाया जाता है तो विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेजने की होगी कार्यवाही

[adsforwp id="47"]