बलिया : चिलकहर में लोक निर्माण विभाग के अंतर्गत पहाड़पुर संपर्क मार्ग के विशेष मरम्मत हेतु लोक निर्माण विभाग बलिया के द्वारा 17 लाख रुपए की स्वीकृत की गई है। उक्त मार्ग के मरम्मत के लिए लगातार ग्रामीणों की शिकायत करने के बाद लोक निर्माण विभाग के द्वारा उक्त मार्ग हेतु टेंडर प्रक्रिया की गई परंतु ठेकेदार के द्वारा जानबूझकर कार्य में विलंब किया जा रहा है। वहीं पर स्थानीय लोगों के द्वारा मानक विहीन गिट्टी का प्रयोग एवं सड़क पर ही बड़े-बड़े बोल्डर को सड़क के बीचोंबीच गिराकर ऐसे ही छोड़ दिया गया है जिसे आने-जाने में ग्रामीण और राहगीरो को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।
मौके पर ग्रामीणों के द्वारा गिट्टी फैलाने के बात कही गई तब गिट्टी गिराने वाले ठेकेदार के द्वारा टाल मटोल करके मौके से चले गए ,उक्त सड़क मार्ग से छोटे-छोटे बच्चे एवं बालिकाएं स्कूल आते-जाते है साइकिल से जिनको आने जाने में कठिनाई हो रही है। लोक निर्माण विभाग के अभियंता से बात करने पर उनके द्वारा जल्द ही गिट्टी को फैलाने की बात कही गई