बलिया : आपको बता दे कि रसड़ा तहसील में तैनात नायाब तहसीलदार रोशन सिंह द्वारा गोरखनाथ मठ के ऊपर अमर्यादित टिप्पणी की गई थी।जिसकी आडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही थी ,वही क्षेत्र में इसको लेकर लोगो मे गुस्सा बढ़ रहा था ,जब इसकी आडियो बीजेपी नेता प्रवीण सिंह के यहाँ पहुँची तो इनके नेतृत्व में दर्जनों कार्यकर्ताओ ने एक ज्ञापन एसडीएम रसड़ा आलोक प्रताप सिंह को सौंपकर कार्यवाही की मांग की थी। वही अल्टीमेटम भी दिया गया था कि अगर 3 दिनों के अंदर ऐसे बदतमीजी से बात करने वाले अधिकारी के ऊपर कार्यवाही नही होती है तो इसके खिलाफ मैं सैकड़ो कार्यकर्ताओ के साथ धरना प्रदर्शन करने को बाध्य होऊंगा ।
इस प्रकरण को देखते हुए डीएम बलिया ने तुरंत एक्शन लेते हुए रोशन सिंह को यहाँ से हटा दिया और इनके जगह पर राजेश कुमार यादव की नियुक्ति कर दी । वही पहले भी नायाब तहसीलदार पर कई ब्लेम लग चुका था ,लेकिन इस बार उनका कोई भी प्रयास काम नही आया और वो यहाँ से हटा दिए गए। वही जब बीजेपी नेता से बात की गई तो उन्होंने डीएम बलिया को धन्यबाद प्रेषित किया।