लोकसभा सामान्य निर्वाचन – 2024 को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी ने जोनल और सेक्टर मजिस्ट्रेट के साथ कि बैठक

बलिया : लोकसभा सामान्य निर्वाचन -2024 को लेकर जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी रवींद्र कुमार ने बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जोनल मजिस्ट्रेट और सेक्टर मजिस्ट्रेट के साथ बैठक की और आवश्यक दिशा निर्देश दिया। उन्होंने समस्त जोनल और सेक्टर मजिस्ट्रेट को भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों का शत प्रतिशत कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया। साथ ही जिलाधिकारी ने समस्त मजिस्ट्रेटों को, निर्वाचन में जो उनको उत्तरदायित्व दिया गया है, उसका पूरी सतर्कता के साथ निर्वहन करने का निर्देश दिया। कहा कि किसी स्तर पर लापरवाही का मामला संज्ञान में आने पर संबंधित अधिकारी या कर्मचारी का उत्तरदायित्व निर्धारित किया जाएगा।

जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 में स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शी एवं सकुशल संपन्न कराने तथा निर्वाचन से संबंधित समस्त निर्वाचन सामग्रियां, इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों को पोलिंग पार्टियों सहित मतदेय स्थलों तक पहुंचाने तथा मतदान की समाप्ति के उपरांत मतगणना स्थल पर समस्त पोलिंग पार्टियों को सकुशल वापस पहुंचाने के लिए जनपद में 25 जोनल मजिस्ट्रेट और 182 सेक्टर मजिस्ट्रेटों की तैनाती की गई है।

उन्होंने सभी सेक्टर मजिस्ट्रेटों को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा उपलब्ध करवाई गई हैंडबुक/बुकलेट के वल्नरेबल मैपिंग और एएमएफ के सभी बिंदुओं को गहनता से अध्ययन करने एवं अपने क्षेत्र के मतदान केंद्रों एवं मतदेय स्थलों का भ्रमण कर रैम्प,शौचालय,भवन, फर्नीचर, प्रकाश,तथा मार्गों/सड़कों/रास्तों संबंधित रिपोर्ट संबंधित विधानसभा के एआर‌ओ/ उपजिलाधिकारी को अगले सोमवार (18 मार्च) तक प्रस्तुत करने का निर्देश दिया।इस बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ओजस्वी राज, परियोजना निदेशक उमेश मणि त्रिपाठी, सिटी मजिस्ट्रेट इंद्रकांत द्विवेदी, प्रभारी निर्वाचन अधिकारी अखिलेश यादव सहित समस्त जोनल और सेक्टर मजिस्ट्रेट मौजूद थे।

Leave a Comment