बलिया : उत्तर प्रदेश सरकार के मंशा के अनुरूप एवं प्रमुख सचिव खाद्य रसद विभाग उत्तर प्रदेश एवं जिलाधिकारी रविंद्र कुमार के मार्गदर्शन में जिला पूर्ति अधिकारी रामजतन यादव ने बताया है कि एफ0सी0आई0 से प्राप्त बैग राशन समस्त कार्डधारकों को वितरण किया जा रहा है। साथ ही समस्त ग्रामों में अभियान चलाकर जन प्रतिनिधियों के माध्यम से बैग वितरण का कार्य किया जा रहा है। राशन पाने वाले समस्त व्यक्ति को अब झोला भी दिया जा रहा है। पूरे जिले भर में सस्ते गल्ले कि दुकानदारों के माध्यम से एवं सरकारी अधिकारी/कर्मचारियों द्वारा झोला वितरण किया गया है, जो व्यक्ति अभी तक झोला नहीं पाए हैं कृपया अपने दुकानदारों से संपर्क कर झोला प्राप्त कर सकते हैं। जनपद में कार्डधारकों को लगभग तीन लाख 43 हजार अभी तक झोला वितरण किया जा चुका है। बाकी बचे कार्ड धारको को भी एक दो दिन में वितरण सुनिश्चित किया जायेगा।
जिला पूर्ति अधिकारी रामजतन यादव ने समस्त कार्ड धारकों से अपील करते हुए कहा है कि सस्ता गल्ला लेने वाली माताएं,बहने राशन लेते समय यह ध्यान रखना है कि किसी व्यक्ति को राशन कम तो नहीं मिल रहा है, अगर ऐसी कोई शिकायत है तो संबंधित तहसील में पूर्ति निरीक्षक या जिला पूर्ति अधिकारी को तत्काल अवगत कराएं। वैसे तो पहले से ही सभी दुकानदारों को यह सख्त निर्देश जारी किया गया है कि राशन कम तौला गया या किसी तरह की शिकायत मिली तो कठोर कार्रवाई की जाएगी।