सर्व समाज उद्योग व्यापार मण्डल के तेलीबाग इकाई का शपथ ग्रहण समारोह हुआ सम्पन्न

लखनऊ : तेलीबाग रायबरेली रोड स्थित साउथ सिटी चौकी के सामने कल्याण लॉन में सर्वसमाज उद्योग व्यापार मण्डल की तेलीबाग इकाई के पदाधिकारियों का भव्य शपथ ग्रहण समाहरोह का आयोजन हुआ सफल संस्था की महिला प्रदेश अध्यक्ष ज्योती अग्रवाल ने प्रदेश अध्यक्ष आसिम मार्शल के साथ कार्यक्रम को सफल बनाने में अपनी अहम भूमिका निभाई ,प्रदेश संरक्षक रिटायर्ड मेजरआशीष चतुर्वेदी ने मंच से व्यपारियो को आने वाली समस्याओं से संस्था के माध्यम से निजात दिलाने और हर सम्भव मदद की बात कही ।

भारतीय पत्रकार एवं मानवाधिकार परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष जितेन्द्र बहादुर सिंह ने भी शपथ ग्रहण समाहरोह में अतिविशिष्ट अतिथि की हैसियत से कार्यक्रम में शिरकत किया और मंच से सम्बोधन करते हुए सबका साथ सबका विकास की बात कही ,प्रदेश अध्यक्ष आसिम मार्शल ने अपने समूह के साथ मंचासीन सभी अतिथियों का माला पहनाकर अंगवस्त्र भेंट कर स्वागत सहित आभार व्यक्त किया ।लखनऊ मध्य विधानसभा के विधायक रविदास मेहरोत्रा ने भी कार्यक्रम में बढ़चढ़ के हिस्सा लिया और व्यपारियों के लिये संघर्ष करने की बात कही,समाहरोह में उपस्थित सभी सम्भ्रान्त जनो ने विधायक का सम्मान कर मान बढ़ाया ।शारदा नगर अध्यक्ष नुरुल हुदा ने भारी संख्या के साथ कार्यक्रम में उपस्थिति दर्ज कराई ।

समारोह मेंआये हुए समस्त मंचासीन अतिथियों का प्रदेश अध्यक्ष आसिम मार्शल ने सम्मान के साथ धन्यवाद साहित आभार व्यक्त किया , और साथ ही नए पदाधिकारियों को सभी सम्भ्रान्त जनो की उपस्थिति में शपथ दिलाई ,जिसमे  दिनेश यादवअध्यक्ष, विपिन यादव,आनन्द प्रसाद ,वरिष्ठ उपाध्यक्ष ,श्याम सिंह, पंकज यादव,मियां बक्श,उपाध्यक्ष सहित तमाम व्यपारियों गण शामिल रहे ।।

Leave a Comment

[adsforwp id="47"]