



बलिया : उप कृषि निदेशक मनीष कुमार सिंह ने बताया है कि प्रत्येक वर्ष की भांति 23 दिसंबर को स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह जी के जन्मदिवस के अवसर पर किसान सम्मान दिवस मनाया जाने की कार्ययोजना प्रस्तावित है। 23 दिसंबर को क्रॉप कटिंग से प्राप्त परिणामों किया आधार पर किसानों को सम्मानित किया जाता है। कार्ययोजना के अनुसार जनपद में रबी 2023-24 की फसलों गेहूं,मसूर, चना, मटर, राई/ सरसों एवं प्राकृतिक खेती अंतर्गत फसलों में अधिकतम उत्पादन प्राप्त करने वाले कृषकों को दो पुरस्कार क्रमशः प्रथम, द्वितीय हेतु कृषकों को उक्त प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु प्रेरित करते हुए दिनांक 26 फरवरी 2024 तक पंजीकरण कर प्रतियोगिता हेतु प्राप्त आवेदन पत्रों की सूची संलग्नक प्रारूप पर उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।