बलिया : प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा पीएम- उषा के माध्यम से विश्वविद्यालयों को धनराशि के अंतरण की प्रक्रिया मंगलवार को प्रारंभ हुई। इस कार्यक्रम का विवि में जीवंत प्रसारण किया गया। प्रधानमंत्री जी ने शिक्षा को देश के विकास के लिए आवश्यक बताया। कहा कि शिक्षा की जड़ें जितनी गहरी होंगी, देश उतना ही विकास करेगा। इस अवसर पर विवि में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि श्वेता राय, भाजपा महिला मोर्चा ने कहा कि किताबी ज्ञान मायने नहीं रखता, विद्यार्थी का चारित्रिक, व्यावहारिक ज्ञान महत्वपूर्ण होता है। विद्या विनय प्रदान करती है। विद्यार्थी को अपने अंदर विनय लाना होगा। सही को सही और गलत को गलत कहने का जज्बा रखना होगा।
अध्यक्षीय उद्बोधन देते हुए कुलपति प्रो. संजीत कुमार गुप्ता ने कहा कि युवाओं का विकास ही शिक्षा का उद्देश्य होना चाहिए, विवि का यही कार्य है कि युवाओं में सकारामक ऊर्जा का संचालन करे। यही युवा आगे चलकर समाज और राष्ट्र के विकास में योगदान देंगे। कार्यक्रम का संचालन डाॅ. अनुराधा राय, स्वागत डाॅ. अभिषेक त्रिपाठी एवं धन्यवाद ज्ञापन डाॅ. प्रेमभूषण ने किया। इस अवसर पर कुलसचिव एस एल. पाल. प्रो. साहेब दूबे, प्रो. अखिलेश राय, प्रो. धर्मात्मानंद, अशोक श्रीवास्तव, डाॅ. पुष्पा मिश्रा, डाॅ. अजय चौबे, डाॅ. प्रियंका सिंह, डाॅ. प्रमोद शंकर पाण्डेय आदि, परिसर और संबद्ध महाविद्यालयों के प्राध्यापकगण, प्रबंधक, परिसर के विद्यार्थीगण एवं क्षेत्र के गणमान्य नागरिकगण उपस्थित रहे।