बलिया : उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना स्मार्ट फ़ोन वितरण योजना के अन्तर्गत केपी मेमोरियल महाविद्यालय सुहवा रतसर में 430 छात्र-छात्राओं को स्मार्टफ़ोन दिया गया। उपजिलाधिकारी सदर आत्रेय मिश्रा ने बतौर मुख्य अतिथि छात्र-छात्राओं को स्मार्टफ़ोन वितरित किया। साथ ही शिक्षा प्राप्त करने के बाद सफलता के तमाम अहम टिप्स भी दिये।
एसडीएम श्री मिश्र ने कहा कि सरकार की सोच है कि प्रदेश का हर युवा समग्र रूप से सक्षम और आत्मनिर्भर हो। सरकार की यह योजना छात्र-छात्राओं को शिक्षा के क्षेत्र में और अधिक जानकारी प्राप्त करने में सहायक साबित हुई है। आज इस आधुनिक युग में स्मार्टफ़ोन और इंटरनेट के ज़रिए हर विषयों से जुड़ी जानकारी अपडेट रखी जा सकेगी।
इसलिए इस स्मार्टफ़ोन का सदुपयोग करें तो यह आप सबको विभिन्न विषयों से संबंधित जानकारी अपडेट रखने में सहायक होगा। उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से संचालित विभिन्न प्रकार की योजनाओं की भी जानकारी इस स्मार्टफोन के जरिए हासिल की जा सकती है। आज के इस तकनीकी युग में प्रदेश में वितरित किये जा रहे स्मार्टफोन व टैबलेट से युवा अपनी पढ़ाई व रोजगार को आगे बढ़ाने में सफल होंगे।
कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्रबंधक अमित यादव ने पुष्पगुच्छ व स्मृति चिन्ह देकर मुख्य अतिथि का स्वागत किया। प्राचार्य रुदल सिंह, अजीत यादव, डा सविता, डा शाहिना परवीन, लिपिक जयराम यादव, डा असलम, डा धर्मेंद्र यादव, डा अखिलेश यादव, राघवेंद्र राय सहित अन्य लोग मौजूद थे।