जे0एन0सी0यू0 में प्रधानमन्त्री उच्चतर शिक्षा अभियान का डिजिटल लान्च कार्यक्रम का होगा आयोजन

बलिया : जननायक चन्द्रशेखर विश्वविद्यालय के कुलसचिव एस0 एल0 पाल ने बताया कि माननीय प्रधानमन्त्री जी द्वारा दिनांकः 20 फरवरी, 2024 को वीडियो कान्फ्रेन्सिंग के माध्यम से प्रधानमन्त्री उच्चतर शिक्षा अभियान (PM-USHA) के अन्तर्गत अनुमोदित परियोजनाओं का डिजिटल लान्च कार्यक्रम सुनिश्चित है। माननीय कुलपति प्रो0 संजीत कुमार गुप्ता के आदेशानुसार विश्वविद्यालय परिसर के प्रशासनिक भवन अवस्थित सभागार कक्ष में दिनांक 20 फरवरी, 2024 को पूर्वाह्न 11ः00 बजे उक्त कार्यक्रम की लाइव स्ट्रीमिंग की जायेगी।

इस कार्यक्रम में अति विशिष्ट अतिथि/सांसद/विधायक/प्रतिष्ठित व्यक्तियों को शामिल होने के लिये सादर निमन्त्रित किया गया है। इसके अलावा कार्यक्रम में सहभागिता हेतु विश्वविद्यालय परिसर के समस्त शिक्षको एवं छात्र /छात्राओं की उपस्थिति सुनिश्चित की गयी है ।

Leave a Comment