बलिया : दवा की दुकानों पर दवाओं के रख रखाव, दवाओं की खरीद, सफाई को लेकर औषधि निरीक्षक सिधेश्वर शुक्ल ने चार दुकानों का निरीक्षण किया गया। इस दौरान एक दवा की दुकान से तीन दवाओं के नमूने लिये।
औषधि निरीक्षक श्री शुक्ल बुधवार को हॉस्पिटल रोड पर स्थित मुस्कान मेडिकल स्टोर, गिरिजा मेडिकल स्टोर, न्यू उमा मेडिकल स्टोर व दवा सागर का निरीक्षण किया। दवाओं की खरीद व अन्य कागजातों को देखा। इस दौरान मुस्कान मेडिकल स्टोर से सन्देह पर तीन दवाओं के नमूने लिये गए। अन्य दुकानदारों को सफाई को लेकर चेतावनी दी। निरीक्षण के समय वरिष्ठ लिपिक रविशंकर पाण्डेय भी साथ मे रहे।