दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना के तहत जिले में रोजगार मेले का हुआ आयोजन

बलिया : जनपद में दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना अन्तर्गत उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन ,राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान व सेवायोजन विभाग के संयुक्त तत्वधान से विकास खंड स्तरीय रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है, इस रोजगार मेला में जय भारत मारुति , मारुति सुजुकी,डिक्सन इण्डिया लिमिटेड, एन एस डी सी,टाटा मोटर्स, लावा इण्टरनेशनल, इत्यादि कम्पनियां उपस्थित थी। जिसके तहत आज दिनांक 29.01.2024 को विकास खंड- रेवती के प्रागंण मे रोजगार मेला का आयोजन किया गया।

मेले का शुभारंभ मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि प्रदुम देव पाठक द्वारा किया गया। मेले में कुल 310 अभ्यर्थियों द्वारा प्रतिभाग किया गया जिसमें से 151 अभ्यर्थियों का चयन किया गया। अगला रोजगार मेला विकास खंड परिसर बासडीह में 30.01.2024 को आयोजित होगा,,इस अवसर पर खंड विकास अधिकारी मु0 शकील अहमद, ज़िला समन्वयक श्री संजय कुमार भारती, जिला कौशल प्रबंधक विनोद कुमार पाण्डेय , जिला कौशल प्रबंधक अरुण कुमार यादव, सेवायोजन विभाग से रोजगार मेला प्रभारी पी0 एन0 यादव, एवं अन्य लोग उपस्थित रहे।

Leave a Comment