बलिया –
आज द्वितीय शनिवार थाना दिवस के अवसर पर जनपद के सभी थानों द्वारा जनता की समस्याओं को सुना गया । श्रीमान् पुलिस अधीक्षक बलिया महोदय के आदेश के क्रम में सभी फरयादियों के बैठने हेतु समस्त थानों द्वारा उचित व्यवस्था की गयी थी ।
बलिया पुलिस को आज कुल 78 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए। जिसमें तत्काल त्वरित कार्यवाही करते हुए 30 प्रार्थना पत्रों का निस्तारण मौके पर किया गया । कुल प्रा0 पत्रों में राजस्व से सम्बन्धित 55 तथा पुलिस से सम्बन्धित 23 प्रा0 पत्र थे । जाँच हेतु शेष 48 प्रा0 पत्रों की जल्द से जल्द निस्तारण किये जाने हेतु एसपी बलिया द्वारा आवश्यक निर्देश दिये गये ।
दिनांक- 09.01.2021