शशिकला के नर्सिंग होम के लिफ्ट में मिला वृद्ध महिला का शव ,मची सनसनी

बलिया : जिला महिला अस्पताल के सामने स्थित डॉ शशिकला के नर्सिंग होम के लिफ्ट में वृद्ध महिला का शव मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया।

आपको बता दे कि नगरा थाना क्षेत्र के ककरी निवासी मुन्नी देवी 55 वर्ष पत्नी देवेंद्र वर्मा अपनी बहू के प्रसव को लेकर जिला महिला अस्पताल के सामने स्थित नर्सिंग होम में भर्ती थी। बहू के प्रसव के बाद से वृद्ध महिला लापता हो गई थी। जिसका शव गुरुवार की सुबह नर्सिंग होम के लिफ्ट में मिला। परिजनों द्वारा छानबीन करने के बाद कोतवाली में गुमशुदगी की तहरीर दी गई थी। सवाल यह उठता है कि क्या लिफ्ट में कोई आया या गया नहीं। नर्सिंग होम के कर्मचारी कहां थे ? यह तमाम यक्ष प्रश्न लोगों के जेहन में उठ रहा है ?

Leave a Comment