बलिया में उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस पर तीन दिवसीय कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ

बलिया : उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर बुधवार को गंगा बहुद्देशीय सभागार में भव्य कार्यक्रम का आयोजन सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त की अध्यक्षता में हुआ। इस अवसर पर विभिन्न विभागों की ओर से स्टॉल लगाकर समृद्ध सांस्कृतिक विरासत, औद्योगिक विकास, साइबर सुरक्षा और उन्नत प्राकृतिक कृषि विषयों पर प्रदर्शनियां आयोजित की गयी। साथ ही नवीन कृषि तकनीकों पर आधारित प्रदर्शनी के अतिरिक्त मोटे अनाज से बने खाद्य पदार्थ भी प्रदर्शित किये गये। सूचना विभाग की ओर से अभिलेखीय प्रदर्शनी लगाई गई, जिसकी सराहना समस्त अतिथियों ने किया। इस अवसर पर लोक कलाकारों और स्कूलों एवं कॉलेज की बच्चियों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया। यहां पर जनपद के प्रमुख उद्यमियों ने जनपद में उद्यम स्थापित करने और रोजगार बढ़ाने हेतु अपने अनुभव साझा किया।

सभागार में कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए सांसद मस्त ने 22 जनवरी को अयोध्या में हुए प्राण प्रतिष्ठा के बाद रामराज का संदेश सिर्फ देश में ही नहीं, पूरे विश्व में गया। उन्होंने कहा कि हमारे उत्तर प्रदेश में जल, जंगल और जमीन प्रचुर मात्रा में है। बलिया भी कृषि क्षेत्र वाला जनपद है। यहां मोटे अनाज की खेती के प्रति प्रोत्साहित करने के लिए प्रशासन व विकास विभाग ने बीज वितरित किये। इससे मोटे अनाज के उत्पादन में बलिया पहले स्थान पर रहा, जिसके लिए प्रधानमंत्री ने भी डीएम-सीडीओ की तारीफ की। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हर घर नल जल योजना के माध्यम से जनपदवासियों को स्वच्छ जल की आपूर्ति की जाएगी।

राज्यसभा सांसद नीरज शेखर ने कहा कि 2017 के बाद प्रदेश विकास के मार्ग पर तेजी से अग्रसर हुआ है। आज यूपी में उद्यम स्थापित करने का अनुकूल माहौल है। देश में सबसे ज्यादा निवेश उत्तर प्रदेश में ही हो रहा है। पहले यह निवेश महाराष्ट्र और गुजरात में ही होता था। प्रधानमंत्री ने उत्तर प्रदेश की तस्वीर बदली है। उन्होंने शुद्ध पेयजल से लेकर बिजली और अच्छी सड़कें मुहैया करायी है। भाजपा जिलाध्यक्ष संजय यादव ने आज ही यूपी का गठन हुआ था। पीएम मोदी व सीएम योगी के नेतृत्व में विकास के मामले में प्रदेश नित प्रतिदिन नई ऊंचाईयों को छू रहा है। हमारे प्रदेश की अपनी समृद्ध विरासत है, जिसको सहेजकर रखने की जरूरत है।

जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने सभी उपस्थित लोगों को धन्यवाद व्यापित करते हुए कहा कि आज हमारे लिए बहुत सौभाग्यशाली दिन है। बताया कि पहले प्रदेश को यूनाइटेड प्रोविंस के नाम से जाना जाता था। उन्होंने उत्तर प्रदेश को सभी क्षेत्रों में विकास के रास्ते पर ले जाने के लिए मुख्यमंत्री के कुशल नेतृत्व और उनकी पूरी टीम के मेहनत की सराहना की। कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक देव रंजन वर्मा,मुख्य विकास अधिकारी ओजस्वी राज,सीआर‌ओ त्रिभुवन, सिटी मजिस्ट्रेट इंद्रकांत द्विवेदी,पीडी उमेश मणि, बीएसए मनीष कुमार सिंह, कृषि उपनिदेशक मनीष कुमार सिंह,डीपीओ मोहम्म्मद मुमताज,सहित अन्य अधिकारी व अतिथि मौजूद थे।

सांसद एवं अन्य अतिथियों/अधिकारियों के द्वारा लाभार्थियों को किया गया टूलकिट का वितरण

जिला उद्योग केंद्र के द्वारा संचालित प्रधानमंत्री विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना और एक जिला एक उत्पाद के अंतर्गत जनपद के लाभार्थियों को सांसद एवं उन अतिथियों /अधिकारियों द्वारा टूलकिट वितरण किया गया।

Leave a Comment