जिले में 64 दिव्यांगजनों को ट्राई साइकिल का हुआ वितरण

बलिया : द्विव्यांगजनों को नए वर्ष की सौगात मगंलवार को विकास खण्ड हनुमानगंज के परिसर में सहायक उपकरणों का वितरण किया गया। दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग के द्वारा नए वर्ष की शुभकामनाओं एवं सौगात के रूप में जनपद के 64 दिव्यांगजनों को ट्राईसाइकिल 05 दिव्यांगजनों को व्हीलचेयर, 10 दिव्यांगजनों को कान की मशीन, 06 दिव्यांगजनों को स्मार्ट केऩ (छड़ी) प्रदान किया गया।

आयोजित कार्यक्रम में श्री हर्ष सिंहप्रतिनिधि मा०परिवहन मंत्री उ०प्र०, श्री राजेश सिंह प्रतिनिधि मा०विधायक बासडीह, श्री रितिक कुमार प्रतिनिधि मा०ब्लाक प्रमुख हनुमानगंज, श्री गजेन्द्र प्रताप सिंह खण्ड विकास अधिकारी हनुमानगंज, श्री ए०के० गौतम जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी एवं उनके समस्त स्टाफ तथा स्वैच्छिक संस्था समाजिक उत्थान समिति के कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a Comment