भारतीय पत्रकार एवं मानवाधिकार परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष हुए कार्यक्रमों शामिल
लखनऊ : प्रभु श्री रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर रामभक्त श्रद्धालुओं ने जगह-जगह कीर्तन, भजन व भंडारे का आयोजन किया। कार्यक्रमों में भारतीय पत्रकार एवं मानवाधिकार परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष जितेन्द्र बहादुर सिंह संगठन के पदाधिकारियों के साथ शामिल हुए और दर्शन पूजन कर भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया।
प्रभु श्री रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर तेलीबाग के बल्देव विहार दुर्गा मन्दिर में सुन्दरकाण्ड, कीर्तन, भजन व भण्डारे का आयोजन किया गया, जिसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष जितेन्द्र बहादुर सिंह संगठन के पदाधिकारियों के साथ पहुंच दर्शन कर प्रसाद ग्रहण किया, इस दौरान खरिका प्रथम वार्ड की पार्षद प्रतिनिधि रेखा सिंह ने भी पहुंचकर दर्शन पूजन किया। इस कार्यक्रम का आयोजन दुर्गा मन्दिर के पुजारी अशोक द्विवेदी, आशीष द्विवेदी, समाजसेवी पीएन दुबे, गुड्डू द्विवेदी एवं भक्ति सिंह के द्वारा की गई।
इसी क्रम में तेलीबाग शनिमंदिर चौराहे पर भाजपा युवानेता नन्दन यादव द्वारा आयोजित भंडारे में पहुंचे सरोजिनी नगर विधायक राजेश्वर सिंह के साथ राष्ट्रीय अध्यक्ष जितेन्द्र बहादुर सिंह ने भी शामिल होकर प्रसाद वितरण किया। वहीं सेनानी विहार शिवमन्दिर में आयोजित भंडारे में पहुंच कर महादेव के दर्शन पूजन किया और रामनाम के जमकर जयकारे लगाए। इस दौरान संघठन के मण्डल सचिव विपिन यादव बीनू, वरिष्ठ पत्रकार शिव सिंह,राहुल महावनेश, प्रशान्त तिवारी समेत रायबरेली के कार्यवाहक जिला अध्यक्ष अमित सैनी भी शामिल हुए।