गोरखपुर : गोला थाना क्षेत्र के ग्राम सभा लाहीडाड़ी के पूरब स्थित बाग में पेड़ की डाल में सोमवार के तड़के सुबह गांव के ही विनय कुमार 23 बर्षीय युवक का शव फंदे से लटका पड़ा मिला।ग्रामीणों ने घटना की सूचना गोला पुलिस को दिया गया, पुलिस ने घटना स्थल पर पहुच कर शव को कब्जे में लेते हुए विधिक कार्यवाही कर पी एम के लिए भेज दिया।परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है।
प्राप्त बिबरण के अनुसार लाहीडाड़ी गांव निवासी राम चन्दर मौर्य के दूसरे नम्बर का लड़का 23 बर्षीय विनय कुमार रविवार की शाम को गांव में ही किसी के यहां कार्यक्रम में सम्मलित होने गया था। लेकिन घर लौट कर नही आया।सोमवार की तड़के सुबह गांव के लोगो ने गांव के पूरब स्थित बाग के पेड़ की डाल में फंदे से लटकता हुआ उसका शव देखा। घटना की सूचना गोला पुलिस को परिजनों द्वारा दिया गया। सूचना पाकर गोला पुलिस घटना स्थल पर पहुची और शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया। परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। गोला पुलिस का कहना है कि शव पीएम के लिए गया है, रिपोर्ट आने के बाद कार्यवाही की जाएगी।